सफेद सूट, गुलाबी दुपट्टा, हाथो में चूड़ियां और कानों में झुमके… इंडियन लुक में Sara Ali Khan को देख लोग बोले ‘क्या खूब लगती हो ’

Sara Ali khan airport Look : पहले भी सारा अली खान ने इंडियन लुक में सारा बहुत प्यारी लगी हैं, और एक बार फिर उन्होंने बता दिया की वो भारतीय कपड़ो में भी वो किसी से कम नहीं लगती है वाइट सूट और ग़ुलाबी दुप्पटा लहराकर उन्होंने सबका दिल चुरा लिया है

Sara Ali Khan in Indian look
सफेद सूट, गुलाबी दुपट्टा, हाथो में चूड़ियां और कानों में झुमके… इंडियन लुक में Sara Ali Khan


Sara Ali khan indian look : सारा अली खान जितना मॉडर्न है उतना ही भारतीय भी है जितनी स्टाइलिश है उतनी ट्रेडिशनल भी. गुरुवार को ये हसीना एयरपोर्ट स्पॉट हुई तो उनका अंदाज़ लोगो का दिल फिर से चुरा लिया, सफेद सूट,मैचिंग जूती, ग़ुलाबी दुप्पटा, हाथों में चूड़ियाँ, कानो में झुमके पहने हुए सारा ऊपर से नीचे तक देशी अंदाज़ में दिखी तो देखने वाले एक टक बस देखते ही रह गए, सारा अली खान की मासूमियत तो ऐसे भी लोगो को दीवाना बना चुकी है, लेकिन हसीना का ये अंदाज़ दिल में जा बसा.

चूड़ीदार सूट की दीवानी है सारा अली खान

सारा अली खान को सूट सलवार काफी पसंद है, यूं तो साड़ी भी पहनती है, लेकिन इंडियन लुक में ज़्यदातर सूट में ही नजर आती है, आज भी एयरपोर्ट पर ऐसे ही अंदाज़ में दिखी जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी.

सारा अली खान का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स