प्रसाशन की मदद से ढ़ेउसा डीह में रोका गया बाल विवाह, खोले गए मंडप
सिमरन कुमारी पिता स्वर्गीय सुरेश पासवान माता का नाम रेखा देवी ग्राम ढ़ेउसा डीह थाना कुसुम्भ ओ पी शेखपुरा के बारे में सूचना मिली थी उसका बाल विवाह हो रहा है।
सूचना पाकर बालिका के घर जा कर मामले का तहकीकात किया जिसमें पाया गया कि बालिका का जन्म तिथि 31.10 .2004 बालिकाओं की शादी के लिए निर्धारित 18 वर्ष की आयु से 4 महीने कम है लिहाजा बालिका के माता को यह शादी रोकने का निर्देश दिया गया है ।बालिका के परिवार वालों ने भी शादी रोकने की बात कही है। और उसके घर में जो शादी का मंडप गड़ा गया था उसे भी खोल लिया गया।

जांच के वक्त को कुसुम्भ ओ पी के थाना प्रभारी भी साथ में गए थे उनके द्वारा भी स्थानीय चौकीदार को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है ताकि बाल विवाह ना हो सके परिवार वालों ने भी स्वीकार किया है कि वह अपनी बच्ची की शादी बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने अर्थात 4 महीने बाद करेंगे।