बिना कपड़े पहने ही सड़क पर मुंह छिपाते हुए दौड़ती दिखी यह एक्ट्रेस, Video देख लोग बोले – ‘इसे छोड़ना मत’

हिंदी टेलीविजन में काम कर चुकी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद की पॉपुलरेटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वह अधिकतर पापुलैरिटी कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी से कमा पाई थी. इस शो से बाहर आते ऊर्फी जावेद पुरे सोशल मीडिया पर छा गई थी. एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी  आउटफिट से भी लोगों को अपनी तरफ काफी अट्रैक्ट किया. इसी बीच ऊर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है। इस वीडियो में ऊर्फी जावेद मीडिया को देखकर भागती हुईं नजर आ रहीं हैं।

This actress was seen running while hiding her face on the road
बिना कपड़े पहने ही सड़क पर मुंह छिपाते हुए दौड़ती दिखी यह एक्ट्रेस

उसी की एक क्लिप आने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर आग लग गई है और उनके फैंस उन को लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में ऊर्फी जावेद नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, वो मीडिया को देखते ही दौड़ना शुरू कर देती हैं। वीडियो में ऊर्फी जावेद कहती हैं कि पहले अच्छे से तैयार तो हो जाने दो मुझे। अगर लुक्स की बात करें तो ऊर्फी जावेद ने इस विडियो मे ब्रा और पैंट पहन रखी है।

बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा हैं और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। एक्ट्रेस कैमरे को पूरी तरह से इग्नोर कर रही हैं। ऊर्फी जावेद फोटोग्राफर से अपना चेहरा छुपाती हैं। फोटोग्राफर्स जहां ऊर्फी जावेद को फोटो क्लिक कराने के कह रहे हैं तो वहीं वो कैमरे से दूर भागती नजर आ रही हैं।

ऊर्फी जावेद का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

पोस्ट को अब तक 200000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लगातार लाइक की संख्या बढ़ती जा रही है. इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं और हार्ट वाले इमोजी भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि “जीवन में बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए” तो दूसरे ने लिखा है “क्या हो गया मैडम” और भी लोग लिखते हैं कि “यह सच में पागल हो चुकी है” और लोग फायर और हार्ट इमोजी देते हैं. 

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स