गगौर गाँव मे कोरोना का टीका लगवाने के बाद महिला हुई बेहोश, इलाज के बाद हालत में सुधार

शुक्रवार को गगौर गाँव मे कोरोना का टीका लगवाने के बाद एक गर्भवती महिला बेहोश हो गयी। जिसको आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ। महिला की पहचान गागौर गाँव निवासी शत्रुधन बिंद की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई। इस बाबत महिला की सास ने बताया कि मेरी बहु पांच महीने की गर्भवती है। आज आंगनबाड़ी केंद्र पर कोरोना का टीका दिया जा रहा था। करीब 11 बजे मेरी बहु खाली पेट ही कोरोना का सुई लेने चली गयी।

कोरोना की सुई लेने के बाद पेट मे दर्द एवं लहर उठने लगी और अचानक ही बेहोश हो गयी। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इलाज के बाद मेरी बहु की स्थिति अब सामान्य है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज