उच्च शक्ति के बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत
।
शेखपुरा न्यूज़ । मंगलवार के दिन जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहुस थाना क्षेत्र के मेहुस गांव में उच्च शक्ति के बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से एक 62 वर्षीय मजदूर कैलाश मांझी की मौत हो गई।मृतक मेहुस गांव के नहरी पर टोला निवासी था। आज वह गांव के एक किसान के खेत में लगे धान की रोपनी हेतु मोरी उखाड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में बृजनंदन सिंह की खेत में टूट कर गिरे 11000 वोल्ट क्षमता वाले करंट युक्त विधुत तार में उसका पैर स्पर्श कर गया।जिसके कारण उसे करंट लग गया और वह झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया।घटना में मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

बाद में खेत में काम कर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को बिजली के तार से अलग किया। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र चूर्ण मांझी की शिकायत पर मेहुस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद मृतक के घर परिवार में शोक की लहर फैल गई और पूरे परिवार में मातम पसर गया।वही मृतक के पुत्र रामबली माझी ने बताया कि अपने घर से मोरी उखाड़ने के लिए खेत गया हुआ था। इसी दौरान 11हजार तार के चपेट में आ गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
source:शेखपुरा की हलचल