समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में कृषि से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
शेखपुरा न्यूज़। चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में कृषि से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि रोड मैप तैयार करने में किसानों की भागीदारी महत्वपूर्ण है इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला में फसल, वागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन करने वाले जिले भर के किसानों को सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित किसानों द्वारा खेती के दौरान आनेवाली समस्याओं/सुझावों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

किसानों द्वारा उठाये गये ।समस्याओं/सुझावों में उपज का उचित मूल्य नही मिलना, समय पर खाद्य/यूरिया उपलब्ध नही होना, सौर उर्जा चालित वोरिंग की व्यवस्था, सब्जी, फल, पर्याप्त सुविधा, प्याज की खेती एवं विपणन की पर्याप्त व्यवस्था, कलस्टर स्तर पर मंडी की व्यवस्था, मछली पालन हेतु तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराना, वागवानी के लिए सुविधा एवं सुरक्षा की व्यवस्था, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर पर्याप्त सब्सिडी, मंडियों तक पहुँचने के लिए सुलभता आदि अन्य बहुत सारी समस्याओं एवं सुझावों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य मिले इस हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यशाला उसी की परिपेक्ष्य में आयोजित की गई।उक्त कार्यशाला में उव विकास आयुक्त , जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Source:शेखपुरा की हलचल