लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण
शेखपुरा न्यूज़। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के समय भारत के एकीकरण में योगदान को याद किया गया। स्वतंत्रता के समय भारत में 562 देशी रियासतें थीं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के ठीक पूर्व (संक्रमण काल) में ही भारत में मिलाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य आरंभ कर दिया था।

स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल सर्वप्रथम 1918 में खेड़ा संघर्ष में बड़ा योगदान दिया था। जहॉ उन दिनों लोग भयंकर सूखे की मार झेल रहे थे और किसानों के द्वारा अंग्रेजों से कर में छूट की माँग की गई थीं। जिसे अंग्रेजों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था। 1928 में गुजरात में ही किसानों के हित के लिए वारडोली सत्याग्रह का भी नेतृत्व किया था। स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के बाद भारत के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर डीडीसी अरुण कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Source:शेखपुरा की हलचल