मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, मछली कारोबारी और उसके 4 साल के बेटे की हत्या, हाथ-पैर तोड़कर मार डाला

बिहार में अपराधी अपने अपराध को बेखौफ अंजाम दे रहे है, और पुलिस को कुछ अता पता भी नहीं चल रहा है, शराब बंदी को रोकने में तो पुलिस सक्क्षम दिख रही है, पर उनका अपराध पे नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, इसका एक उदाहरण मुज़फरपुर जिले से आ रहा है, जहां एक मछली कारोबारी पिता और उसके चार साल बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है, आइये देखते है क्या है पूरी न्यूज़.

double murder in muzaffarpur
मछली कारोबारी और उसके 4 साल के बेटे की हत्या

दरअसल मुज़्ज़फरपुर जिले के हथोड़ी थाना क्षेत्र के निवासी मिथलेश कुमार और उसके चार वर्षीय पुत्र साजन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है, रविवार की सुबह मिथलेश का शव बोचहा थाना के एक पुल के पास से तथा पुत्र की लाश मीनापुर थाना क्षेत्र के पास एक गांव के फोरलेन की झरि में मिला है देखने से पता चल रहा था की उसके पैर और हाथ को तोर दिया गया था और बड़ी निर्मम तरीके से उन दोनों की हत्या कर दी गई है, पुलिस ने तहकीकात के लिए एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह सबसे पहले मिथलेश का शव मिला, शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा पहचान के लिए उनके परिजन को बुलाया गया और काफी छानबिन की गयी लाश की हालत से साफ़ पता चल रहा था की उसके हाथ पैर तोर दिए गए है और शरीर पर चोट के नुक्सान थे, इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा लोगो से पूछताक्ष किया जा रहा है, और लोगो से बयान लिया जा रहा है, पुछताछ से पता चला है की मृतक मिथलेश मछली का कारोबारी था और शनिवार की देर रात वो अपनी बहन को ससुराल छोड़ने गया था, जिसमे उसने एक ऑटो रिज़र्व किया था, देर रात को वह घर लौट रहा था और उसी वक़्त उसके साथ यह घटना घटी, हलाकि जो ऑटो वाला उसके साथ उससे पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है, और उम्मीद है की जो अपराधी है वो जल्द से जल्द सबके सामने आ सके