शेखोपुरसराय: स्थानीय थाना पुलिस ने सुगिया गांव में छापामारी कर कुर्की – जब्ती का फरारी मनोज राम सहित दो फारारियो को धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार ने किया।
पुलिस ने बताया कि बिहार शरीफ कोर्ट द्वारा मनोज राम के विरूद्ध कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था। जबकि गिरफ्तार शुकर चौधरी के विरूद्ध शराब कारोबार को लेकर कुर्की जब्ती के पूर्व इश्तेहार कोर्ट द्वारा निकाला जा चुका है। गिरफ्तार दोनों फरार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
सोर्स:शेखपुरा की हलचल
