रिपोर्टर अजीत कुमार
जिले में सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण का मामला दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, देश भी कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया हैं। जिसको लेकर समाज सेवा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार आंजना ने जिलाधिकारी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में फिर से 10 दिन के लिए लॉकडाउन जारी करने के लिए माननीय जिलाधिकारी इनायत खान से लगाई गुहार
वही संतोष कुमार आंजना ने बताया कि शेखपुरा में कोविड-19 की हालत बहुत नाजुक देखी जा रही है। जिस प्रकार जिले के स्थानीय लोगों में कोरोण वायरस के चपेट में आ रहे हैं। ऐसी हालत रही तो पूरा जिला कोरोना संक्रमित से चपेट में आने की संभावना हो सकते हैं। इसीलिए जिलाधिकारी इनायत खान से अपील करते हुए कहना चाहता हूं कि जिले में लगभग 10 दिनों के लिए पूर्णता लॉकडाउन जारी किया। ताकि इस कोरोना महामारी जैसे बीमारियों पर काबू पा सके।
