समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 02.06.2022
आज दिनांक 02.06.2022 को समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में आई॰सी॰डी॰एस॰, डी॰पी॰ओ॰ द्वारा आई॰सी॰डी॰एस॰ का परिचय देते हुये बताया गया कि जिले में 06 परियोजना एवं 716 आंगनवाड़ी केंद्र इसके तहत कुल 06 सेवाएॅ यथा स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्कूल व शिक्षा पूर्वक, पोषण, स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा आदि है। महिला पर्यवेक्षिका के कुल 23 पदों के विरूद्ध 13 कार्यरत है। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सख्त निदेश देते हुये कहा गया कि बच्चे का शत्-प्रतिशत टीकाकरण, टी॰एच॰आर॰ का शत्-प्रतिशत वितरण अवश्य होना चाहिए।
किशोर बालिका से संबंधित योजना का भी संचालित किया जाना चाहिए। सभी महिला पर्यवेक्षिका को सख्त हिदायत देते हुये निदेश दिया गया कि इनके इन्फैन्टो मशीन, वजन मशीन सही स्थिति में प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में हो। सेविका, सहायिका के पदों की बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाय। पोषण टेªकर, महिला पर्यवेक्षिका, सी॰डी॰पी॰ओ॰ को प्रतिदिन खोलना है। उचित मात्रा में टी॰एच॰आर॰ नहीं दिये जाने में सेविका, सहायिका को चयन मुक्त, वेतन कटौती, डी॰पी॰ओ॰ द्वारा किया जाय। प्रधानमंत्री मावृवंदना योजना के तहत 17184 लक्ष्य में 15355 लक्ष्य की प्राप्ति किया गया जो शत्-प्रतिशत् किया जाना है। सभी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका सी॰डी॰पी॰ओ॰ क्षेत्र भ्रमण करें।

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।