शेखपुरा । सोमवार को नगर थाना परिसर में पिछले दिनों विभिन्न थाना ,ओपी और उत्पाद विभाग द्वारा जब्त देसी और विदेशी शराब को अधिकारियों के समकक्ष विनष्ट किया गया। इस दौरान 89 केस में जब्त शराब विनष्ट किया गया। जिसमे 45 पुलिस केस और 44 उत्पाद विभाग का केस शामिल है। इस बाबत एस डी ओ निशांत ने बताया कि इस क्रम में 12 सौ से अधिक लीटर शराब को नष्ट किया गया। जिसमे लगभग ढाई सौ लीटर विदेशी शराब भी शामिल है।
जब्त शराब की खेप को नष्ट करने के दौरान एस डी ओ निशांत, एस डी पी ओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी मौजूद थे । जबकि इन अधिकारियों के साथ साथ कई थाना अध्यक्ष , अनुसंधान कर्ता मौजूद थे । शराब को नष्ट करने के पहले इन तीन अधिकारियों के सामने जब्ती सूचि से मिलान किया गया। source : शेखपुरा की हलचल
