Sheikhpura news: महिला कारोबारी सहित 13 गिरफ्तार, गिरफ्तार शराबियों में दुबारा नशे में पकड़े जाने के कारण भेजा गया जेल
शेखपुरा। शुक्रवार को उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में उत्पाद थाना शेखपुरा के उत्पाद टीम ने अलग -अलग स्थानों पर छापामारी कर दो महिला कारोबारियों सहित 6 शराब कारोबारी और 7 शराबी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुदेशवर लाल ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस टीम ने बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के महादेव नगर , घाट कुसुंभा, डीह कुसुंभा, और अन्य गांव में छापामारी कर दो महिला कारोबारी सहित 6 कारोबारी को बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर ली।

जबकि अभियान के दौरान छापामारी कर शराब के नशे में धुत्त 6 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। जिसमे दो शराबी शराब के नशे में दुबारा गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार दोनो शराबियों में महादेव नगर मौहल्ला निवासी कृष्ण राम और घाट कुसुम्भा गांव निवासी कैलाश सहनी बताया गया।
बरामद शराब को उत्पाद टीम ने की जब्त
गिरफ्तार दोनो महिला कारोबारी सहित 6 कारोबारियों के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।छापामारी के दौरान 3000 किलो अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया गया। जिसे घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया। दोनो महिला कारोबारी सहित सभी 6 कारोबारियों को जेल भेज दिया गया। जबकि गिरफ्तार दोनो शराबियों को भी दुबारा शराब पीने के जुर्म में जेल भेज दिया गया। शेष 5 शराबियों से कोर्ट ने जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दिया ।।