26 वर्षीय मोबाइल दुकानदार ने गले में फांसी लगाकर दी जान

शेखपुरा न्यूज़ : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव में एक 26 वर्षीय मोबाइल दुकानदार ने गले में फांसी लगाकर सुसाइट कर ली। मृतक पचना गांव निवासी विजय साव के पुत्र अमरजीत कुमार साव बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि युवक शेखपुरालखीसराय मुख्य सड़क मार्ग स्थित पचना बाजार में एक मोबाइल का दुकान खोल रखा था। बीती रात्रि पचना गांव स्थित यादव टोला के घर पर उसका पारिवारिक विवाद हुआ। पारिवारिक विवाद होने के बाद वह घर मेन रोड पर अवस्थित अपनी दुकान में चला आया और दुकान के अंदर छत से लटक रहे पंखे से गले में फांसी का फंदा लगा कर झूल गया। शुक्रवार की सुबह लोगों ने दुकान की किवाड़ बाहर से खुला रहने पर वहां पहुंचे। जब किवाड़ खोला । तब सब लोग उसकी लाश को पंखा से झूलते देखकर हतप्रभ हो गए। उसके बाद गांव वालों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। फौरन ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें..  रजिस्ट्रेशन करवाने स्कूल गए 10 वीं कक्षा के छात्र को घेर कर दर्जन भर युवकों ने 1500 रुपए मारपीट कर छीना
एक सप्ताह के अंदर आत्महत्या की तीसरी घटना

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर ली। साथ ही लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चों में एक तीन साल , दूसरा डेढ़ साल और तीसरा डेढ़ माह का बालक है। इन तीन नन्हे बच्चों के ऊपर से बाप का साया उठ गया। साथ ही परिवार का भरण पोषण करना विधवा के ऊपर आ गिरी। घर वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। बता दें कि इस जिले में अचानक सुसाइट करने वालों की संख्या बढ़ गई है।एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों ने सुसाइट कर ली। शेखपुरा शहर के प्रमुख तेल मिल मालिक और माहुरी टोला निवासी पारसनाथ के 32 वर्षीय पुत्र ने भी पांच दिन पहले गले में फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली थी।जबकि गत मंगलवार को पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल प्रिया कुमारी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी।

source:शेखपुरा की हलचल