शेखपुरा न्यूज़ । शेखपुरा जिला स्थापना दिवस के दौरान जिला अधिकारी सावन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना। और खुद भी पैदल मार्च करते हुए बच्चों के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलाधिकारी सावन कुमार खुद समाहरणालय से चलकर बाईपास रोड स्थित श्यामा सरोवर पार्क पहुंचे। श्यामा सरोवर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला के 29वां स्थापना दिवस 2022 के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी शेखपुरा की ओर से जिलावासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री शेखपुरा जिला के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर जिला स्थापना दिवस 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री शंभू शरण पटेल, माननीय सदस्य राज्यसभा, श्री चिराग पासवान, माननीय सदस्य लोकसभा जमुई एवं श्री चंदन सिंह माननीय सदस्य लोकसभा नवादा, श्री विजय कुमार, माननीय विधायकशेखपुरा एवं श्री सुदर्शन कुमार, माननीय विधायक बरबीघा, माननीय विधान पार्षद श्री अजय कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री संजीव कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद डॉ॰ एन॰ के यादव एवं श्रीमती निर्मला कुमारी माननीय अध्यक्षा, जिला परिषद्शेखपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
साथ ही श्री असंगबा चुबा आओ, (भा॰प्र॰से॰) प्रभारी सचिव,शेखपुरा जिला एवं श्री दयानिधि पाण्डेय (भा॰प्र॰से॰) आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल मुंगेर की गरिमामयी उपस्थित रहेंगी। मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउडशेखपुरा में अतिथियों के स्वागत के साथ पूर्वा॰ 11.00 बजें होंगी। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत गान, राष्ट्र गान, गुब्बारा उड़ाना, स्टॉल का उद्घाटन, जिला पदाधिकारी शेखपुरा का स्वागत भाषण, वक्ताओं के उद्बोधन, लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों के वितरण से संबंधित कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त अप॰ 05.00 बजें से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। विगत दिनों आयोजित खेल एवं अन्य गतिविधियों में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। इस पुनीत अवसर पर जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा सभी जिलावासियों को जिला स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामना। आम जनता से अनुरोध है कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं।