शेखपुरा न्यूज़। जिले के शेखपुरा और बरबीघा शहर में इन दिनों बैंक ग्राहकों से रुपया उड़ाने वाले उचक्का गिरोह की सक्रियता फिर से बढ़ गई है। उचक्का गिरोह के द्वारा बैंक में पैसा जमा करने, बैंक से पैसा निकालकर जाने के दौरान थैला छीन लेने, काट लेने की घटनाएं की जाती है। इसी तरह की एक घटना में बैंक में रूपयो को जमा करने गए एक व्यक्ति का थैला काट लिया गया और थैला में रखे 30 हजार रुपए उड़ा लिया गया।इस घटना के संबंध में पीड़ित बैंक ग्राहक द्वारा स्थानीय नगर थाना में पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। यह घटना जिला मुख्यालय के शेखपुरा चांदनी चौक स्थित एसबीआई बैंक मुख्य शाखा में घटित हुआ है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित शख्स चेवाड़ा प्रखंड के अस्थामा बेलदरिया निवासी रामचंद्र केवट ने बताया कि वे बैंक में 30 हजार रूपए जमा करने के लिए गए थे।

एक प्लास्टिक के थैला में रुपया रखा हुआ था और वे रुपयों को जमा करने के काउंटर के बाहर कतार में खड़े थे। तभी घात लगाए उचक्कों ने काफी सफाई से उनका थैला काटकर ₹30000 निकासी कर लिया गया। जब वे रुपयों को जमा करने के लिए काउंटर की खिड़की के निकट पहुंचे तो उनके थैला से सारा रुपया गायब मिला। बहुत खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। थैला काटकर पैसा निकाले जाने के बाद स्थानीय बैंक के कर्मचारियों को भी उसकी सूचना दी और बैंक प्रबंधक को भी बताया।
Source:शेखपुरा की हलचल