Sheikhpura news: करंट लगने से 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शेखपुरा। सोमवार को शहर के जमालपुर मुहल्ला स्थित एक सब्जी के खेत में बिजली के करंट युक्त तार के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक प्रमोद कुमार की मौत हो गई।मृतक शहर के गोला रोड निवासी उमेश कुमार का पुत्र बताया गया है। घटना के बाद बिजली करंट से बुरी तरह झुलसे युवक को इलाज हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इस बाबत वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने बताया कि मृतक शहर के कटरा चौक पर फुटपाथ पर अपना सब्जी का दुकान लगाता था। सब्जी बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। उन्होंने बताया कि हर दिन वह बगल के जमालपुर मुहल्ला स्थित सब्जी व्यापारी के खेत से सब्जी सस्ते दरों पर खरीद कर बाजार लाता था और उसे सड़क किनारे बेचा करता था।
आज भी दोपहर में वह सब्जी खरीदने सब्जी खेत में गया था। जहां बिजली करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।मुहल्ले के वार्ड पार्षद ने बताया कि मृतक को दो छोटी छोटी पुत्री और एक पुत्र है। मृतक ही परिवार का भरण पोषण सब्जी बेचकर किया करता था। घटना के बाद परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।जबकि पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया है।