सिटी रिपोर्टर शेखपुरा: जिले में सड़क सुरक्षा माह को लेकर लगातार जिले में परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को सदर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 12 वाहनों की परमिट की जांच की गई। जिसमें 6 वहनों की परमिट सही रहने पर उसे मुक्त किया गया। जबकि 6 वाहनों को जप्त कर सदर थाना में रखा गया है। इसकी जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर ने बताया कि बिना परमिट के चल रहे तीन ट्रैक्टर व तीन टेम्पों को जप्त किया गया है।
इसके साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि बिना परमिट वाहन चलाने वाले लोगों पर कम से कम ₹10000 से अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसको लेकर सभी वाहन मालिकों से को निर्देश दिया है कि सभी वाहन मालिक अपने वाहनों के कागजात एवं परमिट बना कर रखें। साथ ही उन्होंने बताया कि समहरणालय परिसर में बिना बिना हेलमेट व कागजात के आने वाले सभी लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा।
