बरबीघा.. बुधवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के नौ तारीख को आयोजित होने वाले विशेष शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद , एम ओ आई सी डॉ राजेन्द् प्रसाद , बी एच एम राजन कुमार, पिरामल प्रतिनिधि विशाल कुमार ,नीरज कुमार केयर इंडिया के प्रतिनिधि अमन कुमार के साथ साथ डॉ रितु कुमार , डॉ आंनद कुमार , डॉ अखिलेश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं के वजन , बीपी,रक्त आदि की जांच की गई। साथ ही यह देखा गया कि कहीं किसी को ब्लड प्रेसर , मधुमेह , हृदय रोग की शिकायत तो नहीं है। यदि इन में से किसी को किसी भी तरह की शिकायत मिली तो फौरन उन्हें दवा के साथ साथ उचित इलाज की व्यवस्था अस्पताल में की जाती है। उन्होंने कहा कि हर माह आयोजित होने वाले इस विशेष शिविर में पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में नाश्ता भी अस्पताल प्रबन्धन द्वारा करवाया गया।
