धान उत्पादन के नई तकनीक सीखने बनारस जायेंगे 8 किसान
शेखपुरा। यूपी के वाराणसी स्थित केंद्रीय चावल अनुसंधान केंद्र में धान उत्पादन के नई तकनीक का जानकारी हासिल करने शेखपुरा जिले से आठ किसानों के दल को भेजा जायेगा।इस बाबत कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई से 28 मई तक वाराणसी में किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर धान की खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा और वहां होने वाले रिसर्च का अवलोकन भी कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सियानी पंचायत में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उसी पंचायत के पांच गांव से प्रगतिशील किसानों को चुनकर उन्हे सरकारी खर्चे पर वाराणसी परिभ्रमण हेतु भेजा जाएगा।

डॉक्सिह ने बताया कि यहां से 24 मई को किसानों के दल को वाराणसी हेतु रवाना किया जायेगा।
source: शेखपुरा की हलचल