हाई वोल्टेज के कारण बड़ी संख्या में लोगों के बिजली उपकरण जलकर राख

शेखपुरा न्यूज़। नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड में अचानक हाई वोल्टेज के कारण बड़ी संख्या में लोगों के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। लोगों की कठिनाई और भी ज्यादा दुखद हो गई हो रही है। जब बिजली कंपनी को शिकायत के बाद 48 घंटे बाद भी अभी तक इस तरफ किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है । इस हाई वोल्टेज के कारण सबसे ज्यादा नुकसान ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नाम से संचालित निजी किलनिक उठाना पड़ा है। इसके संचालक मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम ने बताया कि अचानक हाई वोल्टेज के कारण उनके क्लीनिक और आवास के सभी सीएलएफ बल्ब, बड़ा फ्रिज , वाटर प्यूरीफायर, स्टेबलाइजर आदि जलकर राख हो गया। हाई वोल्टेज के कारण उन्हें लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें..  फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी सावन कुमार लोगों से अपील की
हाई वोल्टेज के कारण बड़ी संख्या में लोगों के बिजली उपकरण जलकर राख
हाई वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण जलकर राख

हालांकि मेडिकल के अन्य कीमती उपकरण को किसी प्रकार के नुकसान नहीं होने से उन्हें कुछ राहत मिली है । इस घटना में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। डा के पुरुषोत्तम ने हाई वोल्टेज के कारण की सूचना तुरंत बिजली कंपनी को दी ।लेकिन कंपनी के किसी भी कर्मी या अभियंता अभी तक इस समस्या को दूर नहीं करने नहीं पहुंच पाए हैं। हाई वोल्टेज की समस्या अभी भी बरकरार है। बिजली लाइन में आई फॉल्ट को दूर करने में बिजली कर्मियों के आनाकानी के कारण इस क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने बिजली कंपनी को न्यायालय में जाने की भी चेतावनी दी है। जानकारी प्राप्त करने पर बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने टेलीफोन पर बताया कि हाई वोल्टेज की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई थी। जिसे विद्युत कर्मी भेजकर दूर कर लिया गया है । लेकिन डॉक्टर के पुरुषोत्तम की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।

Source:शेखपुरा की हलचल