The Sheikhpura

Sheikhpura News, Hindi Latest News

मनोरंजनविडियोज़वेब सीरीज

इन ‘A रेटेड’ वेब सीरीज को बंद दरवाजे के पीछे ही देखे, नहीं तो पड़ जाएगा लेने जा देना… 

A Rated Web Series On OTT : ऑनलाइन के इस दौर में अब बहुत कम ही लोग होंगे जो फ़िल्मों को देखने के लिए थिएटर्स में जाना चाहते होंगे. आज के समय में लोग फिल्मों को देखने के लिए ओटीटी को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. दरअसल OTT पर लोगों को एचडी क्वालिटी में मनपसंद कंटेंट मिल जाता है तो फिर लोग इधर उधर क्यों जाए. घर के अंदर आराम से क्यों न देखे अपने पसंदीदा कंटेट को. बोल्ड वीडियो

दरअसल ओटीटी पर ऐसे कई कंटेंट आसानी से उपलब्ध है जहां भर-भरकर इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं. लोग स्वीकार करे या न करे लेकिन हमेशा से लोगों की रुचि इन्हीं तरह के कन्टेंट में रहीं हैं पर सब के सामने देखना तो दूर जिक्र करना भी मुश्किल होता है ऐसे लोगों के लिए OTT प्लेटफॉर्म वरदान बनकर आया है. सेक्सी वीडियो

वैसे सीन जिन्हें देखकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए उन्हें आराम से अकेले में हेडफोन लगाकर OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. आने वाले दिनों लोगों को लम्बी वीकेंड का लुत्फ उठाने को मिल सकता है ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आराम से ऐसे कंटेंट जिन्हें बिजी शेड्यूल में नहीं देख पा रहे थे, देखा जा सकता है. बोल्ड वीडियो

ए रेटेड वाली 6 बेहतरीन वेब सीरीज जिन्हें इन छुट्टियों में आराम से अकेले में हेडफोन के साथ बिना किसी शर्मिंदगी के देख सकते हैं – सेक्सी वीडियो

1. ‘चरित्रहीन’

इंटीमेट सीन्स भरा हुआ ये बंगाली वेब ‘चरित्रहीन’ वीकेंड में देखने के लिए लाजवाब ऑप्शन है. बोल्ड वीडियो

2. ‘मस्तराम’

भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी की हिंदी वेब सीरीज ‘मस्तराम’ को बिना कुंडी लगाए शायद ही देख पाए. सेक्सी वीडियो

3. ‘लस्ट स्टोरीज’

तमन्ना भाटिया, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में ऐसे-ऐसे कंटेंट देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए. बोल्ड वीडियो

4. ‘वर्जिन भास्कर’

ऑल्ट बालाजी पर मौजूद वेब सीरीज ‘वर्जिन भास्कर’ में भी कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर लोगों का मुँह खुला का खुला रह जाएगा. सेक्सी वीडियो

5.’गंदी बात’

ऑल्ट बालाजी पर ही मौजूद जबरदस्त एडल्ट सीन वाली वेब सीरीज ‘गंदी बात’ देखकर लोग खुद को हैरान होने से रोक नहीं पाएंगे. बोल्ड वीडियो

6. ‘मोना होम डिलीवरी’

उल्लू ऐप पर मौजूद ‘मोना होम डिलीवरी’ ऐसे कन्टेन्ट की तलाश करने वालों के लिए वरदान सरीखी है. सेक्सी वीडियो