शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अहियापुर मुसहरी में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोटें आई है एवं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। छापेमारी में 70 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है।
जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई संजय चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर मुसहरी में एक कारोबारी के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद उत्पाद विभाग के पूरी टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी धर्मेंद्र मांझी को 70 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जब कारोबारी की गिरफ्तारी की गई तो स्थानीय लोगों के द्वारा पथराव कर दिया गया। जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

जिसमें टीम के कुछ सदस्य को भी चोटें आई है। ओए छापेमारी के दौरान एसआई पीयूष कुमार, शिवनंदन, आमिर, सुबोध कुमार करण सहित अन्य शामिल थे।