शेखपुरा न्यूज़ : बरबीघा। स्थानीय बाजार स्थित एक सोने -चांदी की दुकान में नकली सोने की अंगूठी बेचने के दौरान दुकानदार ने एक शातिर ठग को धर दबोचा।सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया ठग शहर के स्वर्ण व्यवसाइयों को झांसा देकर निकली जेवरात बेच चुका था। इसी तरह वह आज भी एक दुकान में सोने का नकली अंगूठी बेचते पकड़ा गया। पकड़े गए ठग को पुलिस के हवाले कर दिया गया है । पकड़ा गया शातिर ठग पटना जिला का निवासी है ।इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि बरबीघा के कई स्वर्णकारों के यहां एक युवक के द्वारा अंगूठी बिक्री की जा रही थी। होलसेल में बिक्री के नाम पर थोड़ा सस्ता दे दे रहा था। इस वजह से दुकानदार इसके जाल में आ रहे थे। इसी जाल में फंस कर दुकानदार नकली सोने की अंगूठी खरीद रहे थे लेकिन उनको इसका पता नहीं चल पा रहा था।

बताया जा रहा है कि इसमें नकली हॉल मार्क मोहर भी लगा दिया जाता था। जिस पर दुकानदार भरोसा कर रहे थे । वहीं बरबीघा के झंडा चौक पर संचालित साहू ज्वेलर्स के दुकानदार के द्वारा इस पर शक हुआ अंगूठी की जांच कराई। अंगूठी की जांच कराने में मामला साफ हो गया और नकली अंगूठी सामने आया पीतल की अंगूठी को बेच दिया जा रहा था। सोने की पानी चढ़ा कर अब इस मामले में युवक को पकड़ा गया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़ा गया युवक पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के दरबे भदौर गांव निवासी निराला कुमार है।
source : शेखपुरा की हलचल