अरियरी : जिले के अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में ऑल इंडिया पासवान मंच के वरीय अधिकारियों ने मृतक परिवार से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजेन्द्र पासवान की पत्नी दौलती देवी की मौत मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर हो गई थी.आज पासवान एकता मंच के नेताओं ने जाकर मृतक परिवार से मिलकर 3100 रुपया आथिर्क मदद दिया.इस मौके पर पासवान मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिसमें अरविंद कुमार पासवान, मुकेश कुमार पासवान, शुनील कुमार पासवान, मनदीप कुमार पासवान, शनील कुमार पासवान, नितीश कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार पासवान, रंजीत कुमार पासवान, जितु कुमार पासवान, अमीत कुमार पासवान, करण कुमार पासवान, आनंद कुमार पासवान हैं. source शेखपुरा ताज़ा खबरें
