‘अब्बा प्लीज़ ऐसे मत करो’, बचपन में Sara Ali Khan अपने पिता Saif Ali Khan की हरकतों से थी तंग
बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी भूत पुलिस को लेकर उसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर ,जैकलिन फर्नांडीस ,यामी गौतम जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 10 सितंबर को आएगी और अब इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लगी हुई है। इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सभी लोग कपिल शर्मा शो पर भी पहुंचे।

यूं तो शो में पहुंचकर सभी ने खूब धमाल मचाया। इसी बीच अर्चना ने सैफ अली खान से उनके निजी जीवन के बारे में भी सवाल पूछा!! अर्चना ने पूछा कि वह बच्चों को कौन सी लोरी गाकर सुनाते हैं??? तो सैफ अली खान कहते हैं कि अब तो सारे गाने एलेक्सा पर ही चलते हैं लेकिन पहले मैं एक लोरी गाता था” समरटाइम ” बोलकर इंग्लिश लोरी थी। इस पर सैफ अली खान कहते हैं कि जब भी मैं यह लोरी गाता था तो सारा अली खान कहती थी कि “बस पापा अब आप इसको प्लीज मत गाइए और उसके बाद मैंने इसको भी गाना छोड़ दिया क्योंकि बच्चे भी बोल देते थे कि प्लीज अब मत गाओ.
सारा अली खान का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-
सैफ अली खान अपनी जिंदगी के और किस्से शेयर करते हुए कहते हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में फ्रेंच और कुकिंग सीखी। फिलहाल तो यह सभी अपने प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर आने वाले हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ,उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल भी इस वीकेंड कपिल शर्मा शो पर आकर धमाल मचाने वाले हैं।