The Sheikhpura

Sheikhpura News, Hindi Latest News

Sheikhpura news

Jawahar Navodaya Vidyalaya : जेएनवी में नामांकन हेतु फार्म भरने के धीमी गति पर तेजी लाने की कार्रवाई

शेखपुरा। जवाहर नवोदय विद्यालय में 2025 के छठी कक्षा में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरने के धीमी गति पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने को लेकर कई कदम उठाए गए हैं ।उन्होंने इसे लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को प्रखंडवार नामित करते हुए छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है ।

इस संबंध में उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहते हुए सभी प्राथमिक और मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ लगातार संपर्क में रहने सभी प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर पर भी लगातार संपर्क में रहने के साथ-साथ फॉर्म भरने के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया है इस साल पिछले वर्ष से कम से कम 10% अधिक छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरने का निर्देश दिया है। फॉर्म भरने का काम 16 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

फॉर्म भरने का काम ऑनलाइन किया जा रहा है जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के पंचम वर्ग के अध्यनरत छात्र छात्राएं जिनका जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच है। इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं इसके तहत सभी सरकारी सीबीएसई सरकारी मान्यता प्राप्त या मदरसा के छात्र इसके योग्य पात्र हैं प्राचार्य ने बताया कि अरियरी प्रखंड के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक समीना सिद्धकी असाब आलम और पीके भूनिया को शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि शास्त्री के साथ संपर्क में रहकर इस काम में तेजी लाने को कहा गया है।

उसी प्रकार बरबीघा में रेनू सिंह के साथ मिलकर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अनुपम आर्य अमित कुमार और एके शाह विकास साहू चेवाडा में रविंद्र कुमार के साथ ममता कुमारी एसके मिश्रा वीएस सिंह घाटकुसुम्भा में रवि शास्त्री के साथ कौशल्या कुमारी रंजन कुमार राम प्रकाश यादव शेखोपुरसरार प्रखंड में रविंद्र कुमार के साथ मिलकर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार राजीव कुमार जेके तरी्यार और सदर प्रखंड शेखपुरा में अरुण कुमार के साथ मिलकर सविता नारायण सिंह संजय कुमार और चांद आलम को यह जिम्मेदारी दी गई है।