नालंदा पहुंचकर शेखपुरा पुलिस ने फरार बदमाश के घर की कुर्की – जब्ती

शेखपुरा न्यूज़ :शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने नालंदा जिला के मानपुर थानासाइबर पुलिस के सहयोग से एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे क्रिमिनल गिरोह के बदमाश नीरज कुमार के नालंदा जिला स्थित घर की कुर्की – जब्ती कड़ी पुलिस घेराबंदी के बीच की गई। कुर्की – जब्ती अभियान का नेतृत्व शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष और नालंदा जिले के मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप में की। इस बाबत शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2021 के सितंबर माह में पुलिस जिले के मोहब्बतपुर गांव में छापामारी कर कई साइबर क्रिमिनलों को रंगेहाथ गिरफ्तार की थी।

इसे भी पढ़ें..  Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
नालंदा पहुंचकर शेखपुरा पुलिस ने फरार बदमाश के घर की कुर्की - जब्ती
फरार बदमाश के घर की कुर्की – जब्ती

उक्त मामले में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजीदपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर पासवान का पुत्र नीरज कुमार फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस वहां से लैपटॉप , कई मोबाइल , डाटा बेस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद की थी। इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मामले में नीरज कुमार और मोहब्बतपुर गांव का जीतो राम अभी भी फरार चल रहा है।हालंकि कोर्ट के आदेश पर पिछले माह जीतो राम के घर की कुर्की जब्ती पुलिस कर चुकी है। उन्होंने कहा कि रविवार की देर शाम तक नालंदा जिला स्थित मजीदपुर गांव में चली कुर्की – जब्ती की कार्रवाई के बाद फरार आरोपी के घर से जब्त पलंग , खिड़की ,किवाड़ ,बक्सा , रसोई गैस चूल्हा , चुकी , बर्तन सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया।

Source:शेखपुरा की हलचल