शेखपुरा जिला अधिकारी के द्वारा अंचलों में राजस्व ग्रामों में विषेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ जिला में 15 नव नियोजित विषेष सर्वेक्षण सहायक बंदो-बस्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस बाबत जिला अधकारी इनायत खान के निर्देश के अलोक में सभी पदाधिकारियों को पटना निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को अंचलों में प्रतिनियुक्ति किया गया है। शेखपुरा अंचल में श्वेता, दीपशिखा, तब्बसुम, बरबीघा अंचल में नीरज कुमार, सुनीति स्नेहा, सुश्री रचना, अरियरी अंचल-इन्द्रजीत कुमार, अनामिका सिन्हा, रूपा कुमारी, चेवाड़ा अंचल में – सुनीति कुमारी, सुशील कुमार राय, शेखोपुरसराय अंचल-खुषी कुमारी एवं घाटकुसुम्भा अंचल के लिए आकांक्षा कुमारी एवं विद्यानंद विवेक को प्रतिनियुक्त किया गया है।
सभी पदाधिकारियों के लिए अंचलों में अलग-अलग विशेष शिविर का निर्माण किया गया है। जो संबंधित गाँव के सरकारी भवनों में बनायें गये है। सभी नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि ससमय अपने निर्धारित शिविर में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोस्त कार्यो का सम्पादन करना सुनिष्चित करेंगे।
