सभी शिक्षकों एवं रसोई कर्मी को विधायक विजय सम्राट के द्वारा सम्मनित किया गया

शेखपुरा न्यूज़। शिक्षक दिवस के अवसर पर शेखपुरा के क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का विधायक सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

विधायक विजय सम्राट

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षकों के द्वार विधायक सहित अन्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही अभ्यास मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं रसोई कर्मी को विधायक विजय सम्राट के द्वारा सम्मनित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मुरारी प्रसाद ने किया।

source:शेखपुरा की हलचल