Amrita Singh Saif Ali Khan : अमृता से तलाक के बाद टूट गए थे सैफ अली खान, रोते हुए गुजरती थीं रातें

अमृता सिंह से अलग होने का फैसला सैफ अली खान ने लिया था लेकिन वह अलग हुए तो उन्होंने बताया कि उनकी रातें रोते हुए गुजरती थी। अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्ते में एक दौर ऐसा आया कि जब सब कुछ खत्म हो गया और उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया लेकिन तलाक के बाद सैफ अली खान काफी टूट गए थे और वह रातों रात रोते ही रहते थे।

Saif broke up after divorce from Amrita
अमृता से तलाक के बाद टूट गए थे सैफ अली खान

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि डिवोर्स के बाद उन्हें अपने बच्चों से मिलने की इजाजत तक नहीं दी गई थी क्योंकि अमृता नहीं चाहती थी कि सारा और इब्राहिम अपने पिता से मिले। उस वक्त सारा 9- 10 साल की थी और वही इब्राहिम 3 से 4 साल के ही थी।

हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-

View this post on Instagram

A post shared by Saif Ali Khan ???? (@saifalikhan_online)

अपने बच्चों की तस्वीर पर्स में रखते थे और हमेशा उन्हें देखकर रोते रहते थे उन्होंने यह भी बताया कि वह अमृता सिंह पर काफी गुस्सा भी रहते थे क्योंकि उसे यह कहा गया था कि जब उनके बच्चे बड़े होंगे तो उन्हें वह मुझसे पूछेंगे तो मैं उन्हें क्या जवाब दूंगी??? मैं चाहती हूं कि यह सवाल उनके बच्चे उन्हीं से पूछें।

सैफ अली खान और अमृता सिंह का अलग होना जितना दुख भरा था उतना ही दिलचस्प उनकी यह लव स्टोरी भी थी। दोनों की मुलाकात एक सेट पर हुई थी और पहली मुलाकात में सैफ अली खान अमृता को अपना दिल दे बैठे थे। दूसरी मुलाकात में दोनों के बीच प्यार का इजहार हो गया और तीसरी मुलाकात में दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया लेकिन उनकी किस्मत में बिछड़ना भी लिखा था इसलिए वह दोनों का तलाक भी हो गया ।