शेखपुरा। शहर के बाईपास रोड स्थित लालबाग मुहल्ले से लापता हुए 12 वर्षीय एक बालक के सिलसिले में अपहरण की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। इस मामले में अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इस बाबत पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर अगवा बालक की बरामदगी के लिए पुलिस सुराग पाने के प्रयास में जुट गई है।बता दें कि जिले के अरियरी प्रखंड स्थित विमान गांव की महिला सीमा कुमारी ने अपने 12 साल के पुत्र आदित्य कुमार के गुम हो जाने की शिकायत को लेकर नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दी थी।

जिसमे महिला ने बताया कि वह नगर परिषद शेखपुरा के बाईपास स्थित नगर क्षेत्र के लालबाग स्थित अपने किराए के डेरा पर बच्चे को छोड़कर बाजार से आवश्यक सामानों की खरीददारी करने बाजार आई थी। लेकिन बाजार से महज एक घंटे बाद लौटने के बाद पुत्र डेरा पर नहीं मिला। यह घटना 25 नवंबर की है। पुत्र को घर में न पाकर आस पड़ोस में भी खोजबीन की। साथ ही साथ सगे -संबंधियों के यहां भी खोजबीन की। लेकिन पुत्र का कही भी अता पता नही चला। महिला ने बच्चे की खोज के लिए सभी जगह प्रयास करने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। गायब हुआ बालक विमान गांव निवासी धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है।
Source:शेखपुरा की हलचल