The Sheikhpura

Sheikhpura News, Hindi Latest News

Sheikhpura news

Sheikhpura-Shahpur Road: केला लदा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में जा पलटा, 50 हजार रुपए मूल्य का केला बर्बाद

अरियरी। बुधवार को जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा – शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भोजडीह गांव के समीप के संकीर्ण सड़क पुलिया के निकट केला लदा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में जा पलटा। घटना में ट्रक का चालक घायल हो गया। जबकि ट्रक पर लदे कच्चा केला में 50 हजार रुपए मूल्य का केला गड्डे के पानी में बर्बाद हो गया। जबकि ट्रक पर लगभग 3 लाख रुपए मूल्य का केला लदा था।

घटना के बाद आसपास के गांव के लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी से एएसआई भरत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। इस घटना में ट्रक पर सवार चालक सहित अन्य बाल बाल बच गए। सूत्रों ने बताया कि भागलपुर जिला के केला लेकर ट्रक गया शहर की ओर जा रही थी।तभी भोजडीह गांव के समीप एक संकीर्ण पुलिया के समीप सामने से आ रहे ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और केला सहित ट्रक सड़क पुलिया के रेलिंग तो तोड़ते हुए सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा।

घटना में लगभग पचास हजार रुपए मूल्य से अधिक कीमत का केला बर्बाद हो गया। घटना में घायल ट्रक चालक गया जिला अंतर्गत नीमचक बथानी गांव निवासी सिकंदर कुमार बताया गया है।जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पटना जिले के फतुहा निवासी पवन कुमार का बताया गया है। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।