शेखपुरा। शहर के पटेल चौक के समीप संचालित राजकीय पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट मखदुमपुर के दर्जनों नाराज छात्र रेगुलर क्लास नहीं होने की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । छात्रों ने डीएम सावन कुमार से मिलकर समस्या के निराकरण की गुहार लगाई। इस संबंध में छात्रों ने कहा कि वे सभी पारा मेडिकल स्कूल में सत्र 2021-2023 के छात्र हैं । बीते अप्रैल महीने में एडमिशन हुआ है । आठ महीना बीत जाने के बाद भी उनका रेगुलर क्लास नहीं हो पा रहा है । मात्र प्रिंसिपल के द्वारा कभी- कभार क्लास लिया जा रहा है। पढ़ाई नहीं होने के कारण उनके सामने समस्या उत्पन्न हो रही है।

पढ़ाई सही तरीके से नहीं होने के कारण छात्र -छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।छात्रों का कहना है कि एडमिशन के समय जो राशि 53 सौ रुपए ली गई है, उसका रसीद भी नहीं दिया गया है। होस्टल में 22 सौ रुपए की जगह तीन हजार प्रतिमाह राशि ली जा रही है। रजिस्ट्रेशन हेतू कॉलेज कोड नंबर भी प्राप्त नहीं है। इसमें प्रिंसिपल के अलावे मात्र एक टीचर है। लेकिन क्लास नहीं लेते है. अबतक सिलेबस भी नहीं भेजा गया है। छात्रों में राजीव रंजन, भुवन दिवाकर ,सत्यदेव केशव ,सत्यम कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,शुभम चौधरी आदि ने बताया कि यहां दो तरह के कोर्स में एडमिशन लिया गया है। जिसमें ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन एवं हॉस्पिटल डोमेसेलरी केयर असिस्टेंट का कोर्स शामिल है। वर्तमान में 72 छात्र -छात्राएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।