अरियरी…बीती रात्रि शेखपुरा – सुमका पथ पर धरमपुर मोड से एक सौ गज उत्तर दिशा में बेकाबू हाईवा के सड़क किनारे पलट जाने से उस पर सवार खलासी 20 वर्षीय संतोष कुमार बुरी वाहन के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई । मृतक निकटवर्ती नवादा जिला अन्तर्गत कौवाकोल थाना क्षेत्र के कलौच गांव निवासी सीताराम यादव का पुत्र बताया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद कसार थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया । इस बाबत पुलिस ने बताया कि वाहन चालक इसी इलाके के दतुआरा गांव का है। वह वाहन को शेखपुरा की तरफ से लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी धरमपुर मोड के समीप वाहन के पलट जाने से खलासी की मौत हो गई। जबकि चालक बाल बाल बच गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को भी जब्त कर ली है।
