Barbigha thana : हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 5 हजार की लूट
शेखपुरा। मंगलवार को बरबीघा थाना क्षेत्र के खलीलचक – मलिलचक गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 5हजार रूपये लूट लिया।। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
सीएसपी संचालक अखिलेश नाथ शंकर अपने गांव बेलाव में सीएसपी चलाते थे। बाइक से जब वे अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में लौटने के दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने बताया कि वह बरबीघा शहर के बैंक आफ इंडिया शाखा से तीन लाख पांच हजार रूपये की निकासी करके अपने गांव बाइक से लौट रहे थे। तभी बरबीघा के तरफ से एक बाइक पर 3 अपराधी सवार होकर पीछा करते हुए आया और खलीलचक – मलिलचक गांव से पहले एक मुर्गी फार्म के पास बाइक रुकवा दिया।
साथ ही पिस्तौल दिखाकर रूपयों से भरा बैग लूटकर बरबीघा की ओर ही वापस लौट गया।घटना की सूचना देने के लिए वह किसी तरह थाना पहुंचे । पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई जगह पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है। इस बाबत थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
All reac