गरीब के बेटा के पीएम बनने से देश में गरीबों का मान सम्मान बड़ा है. यह बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सातनपुर, सैदपुर, रायपुर सहित आधा दर्जन जगहों पर आयोजित जनसंवाद में कहीं.
इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार राय के समर्थन में मतदान करने की अपील की. कहा कि भाजपा की ही ऐसी पार्टी है जिसमें गरीब के बेटे को भी पीएम बनने का मौका मिला है. कोई भी भूखा ना सोए इसके लिए हर परिवार को मुफ्त अनाज दिया गया है.
उन्होंने जन संवाद के दौरान लोगों को पीएम की सभा में चलने के लिए निमंत्रित भी किया है. इस अवसर पर जियापुर के जरिए सरकार सड़कों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जयपुर में सबसे अधिक सड़क का विकास हुआ है. मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी ने उपेक्षित साहनी समाज को भाजपा द्वारा उचित सम्मान देने की बधाई दी. Input : dainik jagran newspaper
