बरबीघा…बीती शाम जयराम पुर थाना पुलिस ने देशी शराब बेचते समय एक कारोबारी और खरीददार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि अंबा बीघा और बरबीघा पथ पर एक सुनसान जगह पर अवस्थित नरसिंह पुर गांव के रुदल चौधरी घर बना कर रह रहा है। वही वह शराब बनाने और बेचने का कार्य करता है। छापामारी के दौरान अंबा बीघा गांव के गुलाब कुमार एक बोतल देशी शराब की खरीददारी कर रहा था। उसी समय दोनों को धर दबोचा गया। शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
