बरबीघा : एक्सेलेंस कान्वेंट स्कूल से 10 बच्चों में से 8 बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रिलिमिनरी टेस्ट परीक्षा 2021 में सफलता हासिल किया है। विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने सफल बच्चों को जूम मिटिंग के द्वारा शाबासी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंजिनीयर पिंकेश आनंद ने बताया कि आनलाइन पढ़ाई कर सभी बच्चों ने यह सफलता हासिल किया है। विद्यालय के द्वारा आनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ आनलाइन परीक्षा के द्वारा सभी बच्चों को घर से ही प्रैक्टिस कराया जा रहा था।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चे इस प्रकार हैं- अनुभव कुमार पिता अजीत कुमार, भविष्य कुमार पिता विनय कुमार, भावेश कुमार पिता उत्तम कुमार, राहुल राज पिता धर्मेन्द्र कुमार, आशीष रंजन पिता मुकेश कुमार, अनु प्रिया पिता नीरज कुमार, विवेक कुमार पिता अनिल पासवान, अभिनव कुमार पिता मनोज कुमार।एक्सेलेंस कान्वेंट स्कूल ने विगत वर्षों में सैकड़ों बच्चों को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनास्थली विद्यापीठ, सैनिक स्कूल , मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, सिमुलतला, राम कृष्णा मिशन जैसे कई राष्ट्र स्तरीय विद्यालयों में सफलता हासिल करवाया है।
इस साल भी उसी कड़ी को जोड़ते हुये सिमुलतला विद्यालय के प्रिलिमिनरी परीक्षा में 10 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से फिर 8 बच्चों को सफलता मिला है।प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया की विद्यालय में बच्चों के नये नामांकन की परीक्षा आने वाले रविवार 24 जनवरी को होने जा रही है।
Source-Facebook
