बरबीघा…स्थानीय आवासीय शिशु मंदिर बरबीघा में श्री राम मंदिर निर्माण धन सग्रह समिति की बैठक हुई। जिसका नेतृत्व संघ परिवार ने किया। जिसमें भाजपा भारत विकास परिषद सहित संघ से जुड़े कई संगठन ने भाग लिया ।जिसमे संघ प्रान्त करवाह विनेश जिला कार्यवाह अनिल, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी जिला संघ संचालके भगवान दास गुप्ता एवं भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह ,ब्रजेश कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार मण्डल अध्यक्ष राकेश , पूर्व मण्डल सुबोध सिंह ,सतीश विधार्थी राम जाने कुमार उपस्थित हुए ।जिम्समे धन संग्रह के लिए गांव और शक्तिकेन्द्र तक टोली और कमिटी बना कर राममंदिर के लिए धन संग्रह किया जाएगा।
