बरबीघा…स्थानीय थाना पुलिस ने नगर क्षेत्र के नारायणपुर गांव में छापामारी कर एक जगह से बीस लीटर की मात्रा में देशी शराब सहित शराब भरने हेतु रखे 323 प्लास्टिक के पाउच बरामद की। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान कारोबारी और बौधू चौधरी के पुत्र लक्ष्मी चौधरी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया। वहीं बरामद शराब और प्लास्टिक पाउच को जब्त कर लिया गया।लाइक करेंकमेंट करेंशेयर करें.
