बरबीघा…शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने रेफरल अस्पताल बरबीघा का औचक निरीक्षण किया।जिसमें कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर ड्रग डिसटीब्यूशन ओपीडी इमरजेंसी ड्रेसिंग रूम लेबर रूम कोविड-19 कोल्ड चेन रूम ड्रग्स्टोर का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में सभी को सही पाया। डॉक्टर की उपस्थिति पंजी एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति पंजी देखी गई। एमओआईसी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने तीन जीएनएम की मांग की। जबकि यहां सिर्फ अभी चार जीएनएम ही काम कर रही हैं। जिसके वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आईपीटी और ओपीडी इमरजेंसी एवं ड्रेसिंग रूम ऑपरेशन थिएटर में कौन-कौन सी दवाएं है। इसका पूरा लेखा-जोखा लिया गया तथा सभी दवाओं को एक बड़े पट पर लिखवा कर टांगने का निर्देश दिया गया है ।लेकिन उन्हें अभी नोटिस बोर्ड पर सभी दवाएं का नाम मिला।
