बरबीघा…रेफरल अस्पताल में रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 डॉक्टर फैसल अरशद एवं बीसीएम इंदु कुमारी के द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह जागरूकता रथ सामसबुजुर्ग, सामसखुर्द, मालदह पंचायत के अंतर्गत आने वाले समास, रमजानपुर अकबर बीघा खलीलचक मलिलचक, मालदह, खोजागाछी, बभनबीघा गाँव में रथ में लगे टीवी के माध्यम से लोगों को एड्स की रोकथाम से संबंधित जानकारी देगा इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी ने बात करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चों में एड्स संक्रमण न फैले इसको रोकने हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में ही जांच करके इससे संबंधित रोकथाम के उपाय किए जा सकें इसके लिए आगामी 4 जनवरी को सामस बुजुर्ग में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच भी किया जाएगा इस मौके पर बीसीएम इंदु कुमारी पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार फार्मासिस्ट अनुज कुमार एचएलएफपीपीटी से राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Source-Facebook
