बरबीघा….स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विटामिन ए0 छः माही सघन खुराक अभियान का सुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिंहा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद के साथ सी0डी0पी0ओ0 सह डी0पी0ओ0 इंचार्ज तृप्ति सिन्हा द्वारा किया गया। इस मौके पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विटामिन ए0 से सम्बंधित आशा ए0एन0एम0,सेविका का प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं माइक्रोप्लान के अनुसार 9 माह से 5 वर्ष के लगभग 18000 बच्चों को विटामिन ए0 की खुराक दी जाएगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विटामिन ए0 बहुत ही जरूरी है विटामिन ए की कमी से बच्चों में रतैन्धी रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी प्रायः देखा जाता है इसके लिए प्रत्येक छः माह पर 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अति आवश्यक है।
पंचायत स्तर पर भी इसका उद्धघाटन सर्वा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 156 पर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर सर्वा पंचायत के मुखिया शम्भु सिंह द्वारा बच्चों को विटामिन ए0 पिलाकर किया गया इस मौके पर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, परिवार नियोजन सलाहकार सुशील कुमार,प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी राजू कुमार, केयर इंडिया के अमन कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार, डब्ल्यू0एच0ओ0 के मॉनिटर प्रशांत कुमार उपस्थित थे।
