बरबीघा…नगर परिषद बरबीघा में सबके लिए आवास योजना के तहत शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर कुमार ऋत्विक द्वारा सभी कार्यालय कर्मियों के साथ विशेष बैठक किया गया । जिसमें विभागीय निर्देश के आलोक में मुख्य बिन्दुओ पर बात तथा कार्य करने को आदेश दिया गया।बैठक में शहरी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु भूमि के विवरण , नगर निकाय क्षेत्र में कितने मलिन बस्ती है ?उसमें कितने नोटिफाइड स्लम है? सरकारी भूमि पर हैं, प्रत्येक सरकारी भूमि पर मलिन बस्ती(स्लम) क्षेत्र में कितने गरीब निवासी करते हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं है, प्रत्येक मलिन बस्ती क्षेत्र में कितने गरीब निवास करते हैं जो आवासविहीन हैं ।
उपर्युक्त सूची में कितनों के पास अपनी जमीन है एवं कितना सरकारी भूमि पर वासित है?जिसके लिए सभी कर्मियों को वार्ड वार सूची उपलब्ध एक हफ्ता के अंदर करने का निर्देश दिया गया है ।
