बरबीघा । मंगलवार को स्थानीय थाना चौक पर महंगाई और काला कृषि कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने कहा कि महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर कहर बरपाने के लिए काला कृषि कानून लाया गया है। जबकि यह किसानों के नाम पर चंद अपने मित्र अंबानी अदानी के हाथों में कृषि भूमि और उसकी उपज को किसी खास व्यक्ति के हाथों में सुपुर्द करना ही कृषि कानून है । सभा को पार्टी के बरबीघा प्रखंड सचिव अजनी सिंह, मुन्ना भाई, लखन राम, राम प्रवेश सिंह, सतेंद्र प्रसाद, अजय सिंहा ,सुधीर सिंह सहित अन्य ने अपने अपनी बातों को रखा। source : शेखपुरा की हलचल
