बरबीघा… बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के गवय गांव में जिलाधिकारी इनायत खान के कठोर निर्देशों के बावजूद नल जल योजना में काफी लापरवाही बरती गई है.गांव के अधिकांश घरों में आज तक नल जल योजना का जल नहीं पहुंच रहा है. नल जल योजना के संवेदक का मनमानी का के कारण कई घरों में जल के लिए लगाए गए पाइप में आज तक नल भी नहीं लगाया गया है.गांव के वार्ड नंबर 9 के निवासी दीपक कुमार,नवल राम कृष्ण राम, आदि ने बताया पाइप बिछाने के लिए गांव में लगभग गली के ढलाई को तोड़ दिया गया है, लेकिन पाइप बिछाने के महीनों बाद भी ढलाई नहीं करने से गांव की सारी गलियां गड्ढों में तब्दील हो गई है. गड्ढों को भरने के नाम पर सिर्फ उस में मिट्टी डाल दिया गया है.ढलाई नहीं होने से अंडरग्राउंड पाइप लाइन जहां-तहां से फट गया है जिस कारण शुद्ध पेयजल की बर्बादी भी हो रही है
.ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक से लेकर मुखिया तक से कई बार इसको लेकर शिकायत किया गया लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया. गौरतलब हो कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल हर घर नल का जल को लेकर खुद नीतीश कुमार से लेकर जिलाधिकारी तक कड़ा रुख अपनाए हुए हैं बावजूद इसके नल जल योजना के संवेदक की मनमानी देखते बनती है. उनकी मनमानी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की उन्हें वरीय अधिकारियों का कोई भय नहीं है और वे मनमानी ढंग से कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं.
