बरबीघा…अब राजनीति केवल रसूखदारो का चीज नहीं रह गया इसमें खुलकर साधु महात्मा भी अपनी रूचि दिखाने लगे हैं. जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत निमी गांव निवासी तथा अयोध्या में बरसों से साधुओं के साथ रह रहे लाल बाबा के नाम से मशहूर राकेश जी महाराज ने शेखोपुर सराय से आगामी जिला परिषद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.बरबीघा में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने प्रेरणा लेकर राजनीति में उतरने का फैसला लिया है ताकि समाज के लिए कुछ अच्छे कार्य भी कर सकें. उन्होंने कहा के वर्तमान राजनीति में सिर्फ रसूखदारो को ही पूछा जाता है आम लोग राजनीति से दूर होते जा रहे हैं.चुनाव में उतारकर वह संदेश देना चाहते हैं कि आम लोग भी राजनीति कर सकते हैं.वे पिछले 20 सालों से अप्रत्यक्ष रूप से राजनीति से जुड़े रहे हैं.
नवादा से पूर्व सांसद रहे भोला सिंह हो या गिरिराज सिंह सभी के चुनाव में उन्होंने संघ के तरफ से खुलकर प्रचार प्रसार किया था.हाल ही में संपन्न चुनाव में बरबीघा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी कुमार के साथ ही वे लगातार मंच साझा करते देखे गए थे. शेखोपुर सराय में लोगों के बीच खासा लोकप्रिय भी हैं ऐसे में उनके चुनाव लड़ने से शेखूपुरसराय प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना भी जताई जा रही है. लोजपा नेता मधुकर कुमार ने भी राकेश जी महाराज उर्फ लाल बाबा का खुलकर समर्थन करने का ऐलान किया है
