शेखपुरा। /चेवाड़ा: शुक्रवार की देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के लहना गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ।मारपीट की घटना में एक युवक की हालत गंभीर हो गई है। जिसे सघन इलाज हेतु पावापुरी मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। मारपीट की इस घटना को विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने को लेकर विवाद में बताया जा रहा है।
हालांकि पैक्स के चुनाव में गुटबाजी के परिणाम भी इस मारपीट को अंजाम देने की बात कही जा रही है। मारपीट में घायल प्रवेश कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया । । दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट किए जाने की सूचना मिली है। विशेष समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।
सोर्स : शेखपुरा की हलचल
