शेखपुरा जिले के महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत 14 मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को शेखपुरा बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में जिले के सभी स्कूल समन्वयक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी एवं केआरपी के साथ बैठक किया गया। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता डीपीओ सतीश प्रसाद के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया जिले में महा दलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत 281 साक्षरता केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इनमें नामांकित नवसाक्षर के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा नवसाक्षर के पढ़ने लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है।जो पूर्णता निशुल्क है।प्रश्नपत्र के तीन भाग रहेंगे पढ़ना, लिखना तथा गणित। तीनों भाग में 50-50 अंकों के कुल 150 अंक के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने की जगह होगी।
